प्रधानमंत्री जनधन योजना

PMJDY Account: प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोलें खाता, पाएं 1.3 लाख रुपये का लाभ, 
जानिए- क्या है प्रक्रिया?

PMJDY Account: प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खोलने पर आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं. जिसमें 1.3 लाख रुपये का लाभ मिलता है.


PMJDY Account: सरकार आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए उठाए गए कदमों में से प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) भी एक है. इस योजना का मकसद देशवासियों को वित्तीय रूप से मजबूत बनाना है.

अगर आप यह सोचते हैं कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) का मतलब सिर्फ जीरो बैलेंस खाता (Zero Balance Account) खोलना है तो आप गलत सोचते हैं. इस योजना के तहत खाता धारकों को कई सुविधाएं दी जाती हैं. यही नहीं, इस योजना के तहत खाता धारकों को वित्तीय लाभ के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी मुहैया कराई जाती है.


आइए, जानते हैं कि इस योजना के तहत खाता खोलने पर खाता धारकों को क्या-क्या लाभ मिलते हैं?
👉 इसके जरिए आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि खाता खोलने की प्रक्रिया क्या है?

👉यह पढ़ें
PMJDY Account: प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोलें खाता, पाएं 1.3 लाख रुपये का लाभ, जानिए- क्या है प्रक्रिया?
PM Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन योजना के तहत खोलें खाता, मुफ्त में पाएं एक लाख रुपये; जानें- क्या है तरीका?
व्यक्तिगत सेवाओं के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा और थल सेना में करार, मिलेंगे ये लाभ
अन्य खबरें
पीएम जनधन योजना के तहत मिलता है 1.30 लाख रुपये 

इस योजना के तहत आपको कई तरह के लाभ दिए जाते हैं. दुर्घटना बीमा भी इसमें दिया जाता है. इस योजना के तहत खोले गए खाताधारकों को कुल 1.30 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है.

इस योजना के तहत खाता धारकों को 1,00, 000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का सामान्य बीमा दिया जाता है. अगर खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है तो उसे 30,000 रुपये और इसमें उसकी मौत हो जाती है तो एक लाख रुपये दिए जाते हैं. यानी कुल 1.30 लाख रुपये का लाभ मिलता है.


जानिए- खाता खोलने के लिए किन कागजातों की पड़ती है जरूरत?

👉👉इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए किसी भी शख्स को निम्न कागजातों की आवश्यकता होती है-

👉👉1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3ड्राइविंग लाइसेंस
4आय प्रमाण पत्र
5स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
6मनरेगा जॉब कार्ड
7राशन कार्ड
8मोबाइल नंबर
9पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Comments