दो बाज की कहानी 

बहुत समय पहले की बात है , एक राजा को उपहार में किसी ने बाज के दो बच्चे भेंट किये ।

 वे बड़े ही अच्छी नस्ल के थे और राजा ने कभी इससे पहले इतने शानदार बाज नहीं देखे थे।

 राजा ने उनकी देखभाल के लिए एक अनुभवी आदमी को नियुक्त कर दिया। 

 जब कुछ महीने बीत गए तो राजा ने बाजों को देखने का मन बनाया और उस जगह पहुँच गए जहाँ उन्हें पाला जा रहा था। 

 राजा ने देखा कि दोनों बाज काफी बड़े हो चुके थे और अब पहले से भी शानदार लग रहे थे ।

 राजा ने बाजों की देखभाल कर रहे आदमी से कहा, ” मैं इनकी उड़ान देखना चाहता हूँ , तुम इन्हें उड़ने का इशारा करो । 

“ आदमी ने ऐसा ही किया।
 
इशारा मिलते ही दोनों बाज उड़ान भरने लगे , पर जहाँ एक बाज आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा था , वहीँ दूसरा , कुछ ऊपर जाकर वापस उसी डाल पर आकर बैठ
 गया जिससे वो उड़ा था। 

 ये देख ,राजा को कुछ अजीब लगा.“ क्या बात है जहाँ एक बाज इतनी अच्छी उड़ान भर रहा है वहीँ ये दूसरा बाज उड़ना ही नहीं चाह रहा ?”,राजा ने सवाल किया। 

” जी हुजूर ,इस बाज के साथ शुरू से यही समस्या है , वो इस डाल को छोड़ता ही नहीं।”

राजा को दोनों ही बाज प्रिय थे और वो अपने दूसरे बाज को भी उसी तरह उड़ना देखना चाहते थे। 

 अगले दिन पूरे राज्य में ऐलान करा दिया गया कि जो व्यक्ति इस बाज को ऊँचा उड़ाने में कामयाब होगा उसे ढेरों इनाम दिया जाएगा। 

 फिर क्या था , एक से एक विद्वान् आये और बाज
 को उड़ाने का प्रयास करने लगे , पर हफ़्तों बीत जाने के बाद भी बाज का वही हाल था, वो थोडा सा उड़ता और वापस डाल पर आकर बैठ जाता।

 फिर एक दिन कुछ अनोखा हुआ , राजा ने देखा कि उसके दोनों बाज आसमान में उड़ रहे हैं। उन्हें अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति का पता लगाने को कहा जिसने ये कारनामा कर
 दिखाया था। वह व्यक्ति एक किसान था। 

 अगले दिन वह दरबार में हाजिर हुआ। उसे इनाम में स्वर्ण मुद्राएं भेंट करने के बाद राजा ने कहा , ” मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हूँ , बस तुम इतना बताओ कि जो काम बड़े-बड़े विद्वान् नहीं कर पाये वो तुमने कैसे कर दिखाया।

“ “मालिक ! मैं तो एक साधारण सा किसान हूँ , मैं ज्ञान
 की ज्यादा बातें नहीं जानता , मैंने तो बस वो पेड़ की डाल ही काट दी जिसपर बैठने का बाज आदि हो चुका था और जब वो डाल ही नहीं रही तो वो भी अपने साथी के साथ ऊपर उड़ने लगा। “

........

जीवन में ऊपर उड़ने के लिए तमाम तरह के अवगुणों का डाल काटना अनिवार्य है।अपनी कमियों या कमजोरियों को दुरुस्त किए बग़ैर जीवन में ऊँचाई की कल्पना भी बेमानी है........

मंज़िलें उन्हीं को मिलती है 
जिनके सपनों में जान होती है...
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है...!!

ENLISH ......
It was a long time ago, someone gifted two children of eagle to a king

 They were of a very good breed and the king had never seen such a magnificent eagle before.

 The king appointed a veteran man to look after them.
 
 When a few months passed, the king made up his mind to see the eagles and reached the place where they were being brought up
 
 The king saw that both eagles had grown up and now looked fantastic even before

 The king said to the man looking after the eagles, "I want to see their flight, you point them to fly."
 
"The man did the same.
 
As soon as the gesture was received, both eagles started flying, but where one eagle was touching the heights of the sky, the other one, going up and sitting back on the same put
 Went from which he was blown.
 
 See this, the king found something strange."What's the matter where an eagle is flying so well, he doesn't want to fly the other eagle." ?", The king questioned
 
"Ji Hujur, this is the problem with this eagle from the beginning, it does not leave this put."

Both the eagles were dear to the king and he wanted to see his other eagle flying in the same way.
 
 The next day, the entire state was announced that the person who managed to blow this eagle high would be given a lot of reward.
 
 What was it then, one to one scholars and eagle
 Started trying to blow, but even after the weeks had passed, the eagle was in the same condition, he would fly a little and sit back and put it

 Then one day something unique happened, the king saw that both his eagles were flying in the sky. He did not believe his eyes and immediately asked to find the person who did this
 Was shown. The person was a farmer.
 
 The next day he appeared in the court. After offering him the golden postures in reward, the king said, "I am very happy with you, just tell me how you have done the work that the great scholars have not done."

"Owner" ! I am a simple farmer, I know
 I do not know much, I just cut down the tree on which the eagle had been sitting, etc. and when she was not putting it, she also started flying upstairs with her partner. "

........

It is mandatory to cut the put of all kinds of demerits to fly up in life. Without correcting your shortcomings or weaknesses, the imagination of height in life is meaningless........

They get the floor
 Those whose dreams are life...
Nothing happens with wings
Freshly flying...!!

Comments