श्री नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र भाई दामोदरदास मोदी
श्री नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है। ऊर्जावान, समर्पित एवं दृढ़ निश्चय वाले नरेन्द्र मोदी एक अरब से अधिक भारतीयों की आकांक्षाओं और आशाओं के द्योतक हैं। मेहनती, लगनशील और जुझारू श्री नरेन्द्र मोदी करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का चेहरा हैं। जबसे उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला है, तबसे देश को उस विकास की ओर ले जाने के लिए अग्रसर हैं जहां हर देशवासी अपनी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सके। प्रधानमंत्री जी अंत्योदय के विचार से काफी प्रेरित हैं, वह अंतिम पायदान पर खड़े एक-एक व्यक्ति का पूर्ण विकास करना चाहते हैं। उनके अनोखे विचारों, निर्णयों ने उन्हें देश और विदेश में काफी लोकप्रिया बना दिया है। उन्होंने गर्वनेंस को काफी सुलभ बनाया है जिसका फायदा हर व्यक्ति को मिल रहा है।
नरेन्द्र भाई दामोदरदास मोदी 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे भारत के प्रधानमन्त्री बने हैं तथा वाराणसी से लोकसभा सांसद भी चुने गये हैं। वे भारत के प्रधानमन्त्री पद पर आसीन होने वाले स्वतन्त्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं। इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमन्त्री रह चुके हैं।
जन्म की तारीख और समय: 17 सितंबर 1950 (आयु 73 वर्ष), वड़नगर
पत्नी: जशोदाबेन मोदी (विवा. 1968)
भाई: अमृत मोदी
राष्ट्रीयता: भारतीय
फ़िल्में और टीवी शो: 100 Years of Chrysostom, PM Speaks At NASSCOM Leadership Forum
शिक्षा: गुजरात युनिवर्सिटी (1983), स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय (1978)
Comments