नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले | ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे | आधार एजेंसी रजिस्ट्रेशन

 

नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले | ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे | आधार एजेंसी रजिस्ट्रेशन

Aadhar Seva Kendra UIDAI के द्वारा चलाया जाता हैं इसलिए आप आधार सेवा केंद्र के लिए नहीं बल्कि आधार अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आधार सेंटर के लिए आपके पास CSC और CSP ID दोनों होना चाहिए.

नया आधार सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए (NEW AADHAR AGENCY REQUIREMENTS)

  • NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट).
  • आधार क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड आईडी और पासवर्ड).
  • आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि).
  • लैपटॉप/ डेस्कटॉप.
  • प्रिंटर.
  • स्कैनर.
  • वेब कैमरा.
  • आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/सरकारी परिसर में काम करने के लिए.

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले (HOW TO OPEN AADHAR CARD CENTER)

आज, पुरे देश भर में आधार का काम सिर्फ आधार सेवा केंद्र, बैंक और कॉमन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और सरकारी परिसर में हो रहा है. अगर, आपको आधार का काम करना है तो इन चारों में से किसी एक मंच को पकड़ना पड़ेगा. आधार सेवा केंद्र की बात की जाय तो यह बात जान ले की सारे आधार सेवा केंद्र UIDAI के द्वारा संचालित होता है और तृतीय पक्ष के द्वारा भी आधार सेवा केंद्र मार्किट में चल रहे हैं.

आप आधार सेवा केंद्र नहीं खोल सकते क्यूंकि यह काम UIDAI करती है. आप यहाँ पर जॉब के लिए जैसे आधार सेंटर ऑपरेटर, स्टाफ आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ और About UIDAI मेनू में Work With UIDAI सेक्शन अच्छी तरह से चेक करे.

बैंक में आधार का काम करने के लिए आपके पास NSEIT सर्टिफिकेट और सारा आधार एनरोलमेंट करने वाली उपकरण होना चाहिए. बैंक में आधार कार्ड का काम करने के लिए परमिशन हेतु अपने नजदीकी बैंक जाय और ब्रांच मैनेजर से कांटेक्ट आकर. अपना सारा डॉक्यूमेंटंस सबमिट करे और हो सके तो अपना वर्क एक्सपीरियंस भी बताय.

बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद आपका नया आधार क्रेडेंशियल फाइल बना दिया जायेगा, जिसके पश्चात आप बैंक में आधार का काम करना स्टार्ट कर सकते हैं. अब, बात करते है CSC से आधार एनरोलमेंट एजेंसी कैसे लिया जा सकता है. पहले जान ले की आपके पास  CSC ID होना चाहिए. आधार UCL Software के लिए वही VLE अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास CSP (Customer Service Point) और KO ID या VLE Bank BC Code भी जो ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा प्रदान कराया जाता है.

यदि, आप  CSC VLE हैं तभी कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा आधार सेंटर ले सकते हैं. CSC से आधार एजेंसी लेने के लिए निचे दिए गे स्टेप्स को फॉलो करना है. प्रज्ञा केन्द्र से आधार कार्ड सेंटर मिलने पर आप सिर्फ आधार अपडेट सर्विसेज दे सकते हैं.

CSC से आधार सेंटर कैसे खोले 2023:

  1.  CSC Digital Seva Portal पर जायँ: https://digitalseva.csc.gov.in/
  2. Login ऑप्शन पर क्लीक करे.
  3. अपना CSC ID और Password के द्वारा लॉगिन करे.
  4. CSC Aadhar Center Registration Link को खोले: https://eseva.csccloud.in/ucl/
  5. ऊपर दिए गय लिंक को ओपन करने के बाद Digital Seva Connect पर क्लिक करे.    
  6.  CSC से आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स:

    ऊपर दिए गय लिंक खोल के आप आधार कार्ड सेंटर अप्लाई से समन्धित अधिक जानकारी और सपोर्ट ले सकते हैं. आशा! करता हूँ की आपको अब अपने या किसी भी के लिए आधार सेंटर आसानी से खोल पाएंगे और आधार कार्ड बनाने की आईडी भी ले सकेंगे.

.

Comments